बेखौफ लुटेरे - कार का शीशा तोड़ रूपयों से भरा बैग लूटा
कानपुर (महेश प्रताप सिंह). कानपुर में लुटेरों के हौसले बुलंद हैं, लुटेरे बेखौफ होकर आये दिन लूट को अंजाम देते रहते हैं । ऐसा ही मामला पनकी थाना क्षेत्र के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी क्षेत्र का है। यहां महावीर पाइप इंडस्ट्रीज डी 7 साइड 3 इंडस्ट्रियल एरिया में दिन दहाड़े बाइक सवार लुटेरे अर्टिगा गाड़ी का शीशा तोड़ कर 45 हजार की नकदी व अन्य जरूरी कागजात बैग समेत लूटकर फरार हो गये।
पाइप फैक्ट्री मालिक रवि गुप्ता ने लूट की घटना के बारे में बताया कि दोपहर 12 बजे वो अपनी गाड़ी फैक्ट्री के सामने पार्क करके अंदर गये। तभी कुछ बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति आये और कार का शीशा तोड़ कर 45 हजार की नकदी बैग समेत कई अन्य जरूरी कागजात लेकर भाग फरार हो गये। घटना की वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें