पार्षद ने कराया गरीब असहाय व भूखे लोगों को राशन वितरण
कानपुर. पूरे देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन है, तमाम लोग बेरोजगार
हो गए हैं। गरीब मजदूरों के घरवाले भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। इसी
समस्या के निदान हेतु वार्ड 64 के पार्षद नीरज बाजपई द्वारा आज मिशन चला कर क्षेत्र के गरीब असहाय व भूखे लोगों को राशन वितरण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 64 के पार्षद नीरज बाजपई, नवल शुक्ला, अभिषेक कनौजिया एवं सिराज आदि ने मिलकर इस मिशन को बरकरार रखने का बीड़ा उठाया है। नीरज बाजपई का कहना है जब तक कोरोना वायरस का प्रकोप चलता रहेगा तब तक हमारा राशन वितरण का कार्य भी चलता रहेगा, ताकि कोई गरीब परिवार भुखमरी की कगार तक ना पहुंचे।
माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार राशन का वितरण करवाने की पूरी जिम्मेदारी वार्ड 64 के पार्षद नीरज बाजपई ने ली
है. उनका कहना है कि इस दुखद घड़ी में एक दूसरे का सहारा बनना बेहद जरूरी है। जब तक इस कोरोना महामारी से छुटकारा नहीं मिल
जाता तब तक वह और उनके सहयोगी निशुल्क राशन वितरण का कार्य करते रहेंगे।
(वसीम अंसारी की रिपोर्ट)
(वसीम अंसारी की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें