कोरोना लॉकडाउन - काकादेव पुलिस ने भूखे मजदूरों को कराया भोजन
कानपुर (सूरज वर्मा). कोरोना संक्रमण शहर में पैर न पसार पाये इसके
लिये कानपुर नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा जिले की जनता से लॉक डाउन नियमों
का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन के कारण सभी प्रतिष्ठान बंद
हैं, रोजाना काम करने वालों के सामने रहने और खाने की बडी समस्या उत्पन्न हो गयी है। ऐसे में काकादेव पुलिस
द्वारा आज भूखे व बेसहारा लोगों में भोजन का वितरण किया गया।
शहर में लाॅकडाउन होने के कारण बाजार, दुकाने बंद हैं और हजारों लोगों से काम छिन गया है और अब इनके सामने रहने तथा खाने की समस्या खडी हो गयी है। दूसरे शहरों या गांवों से शहर आकर रोजी-रोटी कमाने वाले रोजमर्रा के मजदूर, पल्लेदारों की शहर में काफी तादात है। सडकों पर रह रहे लोग जिन लोगों के घर नहीं है, जो लोग मजदूरी, पल्लेदारी, कूडा बीनने, पानी भरने आदि कामों को कर रोज कुछ पैसा कमाकर अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं, लॉकडाउन से उन लोगों पर बडा संकट आ गया है। आज काकादेव थानाक्षेत्र में इस प्रकार के कई लोग दिखायी दिये, कोई सो रहा था, कोई लेटा था तो कोई बातें कर रहा था। तभी वहां पाण्डू नगर पुलिस चौकी के कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे और पैकटों में खाना बांटना शुरू कर दिया। पूछने पर पुलिसकर्मियों ने बताया कि यह पुलिस की तरफ से की गयी व्यवस्था है, हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन बेसहारा लोगों तक खाना पहुंचाये।
बताते चलें कि पुलिस द्वारा आज काकादेव थाना क्षेत्र के ओम चौराहा, डबल पुलिया, विजय नगर, गोपाला टावर, एमआर विला, हरी गर्ल्स हास्टल चौराहा, छपेड़ा पुलिया आदि इलाकों में भोजन का वितरण किया गया। भूखे और बेसहारा लोगों को खाना खिलाने वालों में एसआई कमलेश पटेल (चौकी प्रभारी - पांडू नगर), कांस्टेबल आमोद, कांस्टेबल सुभाष, कांस्टेबल फूलन सिंह और कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें