Breaking News

कोरोना कर्फ्यू से मुश्किल में फंसे कोचिंग छात्रों को सही सलामत भेजा घर

कानपुर. कोरोना कर्फ्यू के चलते स्कूल कालेजों में ताले पड़ गए हैं, परीक्षाएं स्थगित हो गईं हैं, घर से बाहर निकलना तक मुहाल हो चुका है, लेकिन कोरोना की इस दशहत के आगे कानपुर प्रशासन घुटने टेकने को राजी नहीं है। इस भयावह बीमारी की दहशत को परे धकेलते हुये जिला प्रशासन ने कानपुर कोचिंग मण्डी के टीचरर्स की मदद से आज करीब 4 दर्जन बसों के माध्यम से सैकडों छात्रों को उनके घर भिजवाने की व्यवस्था की।



देखिये संवाददाता सूरज वर्मा की ये रिपोर्ट - 



कोई टिप्पणी नहीं