काकादेव में सभी छात्रों की अच्छी देखभाल हो रही है - के.के. गुप्ता
कानपुर. ओमेगा कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक के.के. गुप्ता ने आज स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स को संदेश दिया कि काकादेव में रह रहे स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। काकादेव में बच्चों की अच्छी देखभाल हो रही है। कोचिंग संचालक, अध्यापक, हॉस्टल संचालक, टिफिन सप्लायर सभी अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं और जिला प्रशासन इसमें पूरी तरह साथ दे रहा है।
श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे अध्यापक साथी पिछले कुछ दिनों से लगातार स्टूडेंट्स के सम्पर्क में हैं और उनको खानपान की चीजें दे रहे हैं। प्रशासन की मदद से उन्होंने बच्चों को जो अपने घर जाना चाहते थे घर पहुँचाया और अब जो स्टूडेंट काकादेव मे उपस्थित हैं उनके लिए खाने और ज़रूरी सामान की व्यवस्था के लिए हम सब लोग वचनबद्ध हैं. कृपया स्टूडेंट्स मेंटर से कनेक्ट रहें, रिवीजन करते रहें। इस संकट के समय देश के सिपाही बनकर कोरोना को हराने में भूमिका निभाएं, जितनी जल्दी कोरोना को हराएंगे, उतनी जल्दी हम फिर से सामान्य हो पाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें