लॉकडाउन - सपा नेताओं ने भूखों के बीच किया भोजन का वितरण
कानपुर. लॉकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के
मजदूर जिले में जहां तहां फंस गए हैं, होटल आदि बंद होने के कारण लोगों को भोजन नहीं
मिल रहा है। ऐसी स्थिति में समाजवादी पार्टी के नेताओं की ओर से आज गरीब व जरूरतमंदों के
बीच भोजन वितरण कर नेकी का काम किया गया।
आईरा संगठन के जिला मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आज संयुक्त रूप से काकादेव क्षेत्र में गरीब एवं जरूरतमंदों को खाना एवं पानी का वितरण किया। वितरण करने की ये मुहिम सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाई जा रही है। इनका कहना है कि कोई गरीब परेशान होने न पाए, कोई गरीब भूखा सोने न पाए.
पत्रकार एवं समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गरीब एवं जरूरतमंदों को खाना एवं पानी का वितरण करने की आज जो मुहिम चलाई गई उसमें ठा. सौरभ सिंह, सूरज वर्मा, धनंजय त्रिवेदी, सौरभ राजावत व सुमित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें