Breaking News

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू निकले कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्‍ली. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद वह सेल्फ क्वारंटीन में चले गए हैं। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के बाद वह दूसरे राष्ट्राध्यक्ष हैं जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन में जॉनसन से पहले प्रिंस चार्ल्स में कोरोना की पुष्टि हुई थी। हालांकि वह अब स्वस्थ हैं। 




नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा कि उनका टेस्ट कराया गया और रिजल्ट आने के बाद वह क्वारंटीन में रहेंगे, जब तक उन्हें हेल्थ मिनिस्ट्री और निजी डॉक्टर से क्लियरेंस नहीं मिल जाता। उनके करीबी सलाहकारों को भी आइसोलेट किया गया है। इजरायल में अब तक 4300 से अधिक लोगों में संक्रमण पाया गया और 15 लोगों की मौत हो चुकी है। 

(मनीष सरन की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं