पनकी में युवती ने लगायी फांसी
कानपुर (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर रतनपुर कॉलोनी निवासी शिवराम गुप्ता की बेटी दुर्गा गुप्ता (20) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शिवराम गुप्ता के तीन लड़के और एक बेटी दुर्गा थी। वह सब्जी बेचकर अपने परिवार का लालन पोषण करता है। बेटी बीए के पेपर की तैयारी कर रही थी। मंगलवार को सुबह पिता सब्जी बेचने के लिए चला गया। मां किसी काम से दादा नगर गई थी। मां जब घर पहुंची तो उसने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। उसने कई आवाज मारी बिटिया दरवाजा खोलो लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी। उसने दरवाजे पर धक्का मारा, जैसे ही दरवाजा खुला तो उसने देखा कि उसकी बेटी दुपट्टे का फंदा लगाकर फांसी लगा ली है। यह देखकर उसके होश हवास उड़ गए। उसने तुरंत अपने पति को फोन पर जानकारी दी। तभी कुछ लोगों ने 112 नंबर को सूचना कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें