बाजार में जमा भीड़ पर संग्रामगढ़ प्रशासन हुआ सख्त
प्रतापगढ़. संग्रामगढ़ थाना अंतर्गत शांतीनगर गुलनार मार्केट में आज शासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए बाजार लगी हुई थी जिसमें 70 से 80 आदमियों की भीड़ जमा थी। वहां कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका के चलते प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सूचना पा कर मौके पर पहुंची संग्रामगढ़ पुलिस ने लाठी पटक कर भीड़ पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार संग्रामगढ़ पुलिस ने लोगों को कोरोना वायरस जैसे खतरनाक बीमारी के बारे में जागरूक करते हुए भीड़ को एक जगह इकट्ठा न होने की हिदायत दी तथा सभी से प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की। जिससे सभी अपने घरों में सुरक्षित रह सकें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें