Breaking News

सीएम से महामंत्री ने की अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के वेतन की मांग



कानपुर. बेसिक शिक्षा में कार्यरत शहर में लगभग 2222 शिक्षामित्रों व 180 अनुदेशकों का विगत जनवरी माह से वेतन नहीं मिला है जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री विकास तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों का वेेेतन देेने की मांग की है। 



महामंत्री विकास तिवारी ने बताया की कारोना महामारी के चलते पूरे देश को स्थिर कर दिया गया है, वहीं इन शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को वेतन ना मिलने से इनके परिवारी जन भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। दूसरी ओर शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के ईपीएफ फंड ना काटे जाने के कारण इनके क्षेत्रीय भविष्य निधि खाते को भी बंद कर दिया गया है जो कि पूरी तरीके से गैरकानूनी है। पत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया गया है कि इन कर्मचारियों का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए ताकि इनका परिवार भूख से तड़प तड़प कर ना मरे।


कोई टिप्पणी नहीं