Breaking News

जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद

श्रीनगर. जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाकर्मियों पर आज एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। सोपार में हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गये, इनके अलावा कई अन्‍य सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। यह हमला तब हुआ जब आतंकवादियों ने घात लगाकर सोपोर में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्‍त टीम पर हमला कर दिया। 



प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने अहद बाब चौराहे के पास नूरबाग इलाके में यह हमला किया। हमले में घायल जवानों को फौरन पास के एसडीएच अस्‍पताल पहुंचाया गया जहां दो सीआरपीएफ जवानों को डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक अन्‍य घायल जवान ने बाद में दम तोड़ दिया। इस हमले में शहीद हुए जवानों के नाम राजीव शर्मा, सतपाल और खरादे हैं जबकि दो जवान एम.सी घोष और डी.वी.आर जावेद घायल हुए हैं। इस हमले में कुछ पैरामिलिट्री जवान भी घायल बताए गए हैं। सोपोर के एसपी के अनुसार, घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और हमलावरों को धर दबोचने की कोशिश की जा रही है। 




कोई टिप्पणी नहीं