जिलाधिकारी ने किया हैलेट का रियलिटी चेक
कानपुर. जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी ने लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में बने कोरोना वार्ड 100 बेड मातृ शिशु चिकित्सालय, आईसुलेशन वार्ड, ओपीडी, आई०सी०यू० आदि वार्डो का निरीक्षण किया और उसके सफल संचालन हेतु मेडिकल कालेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर आरती लालचंदानी के साथ बैठक भी की।
जिलाधिकारी ने कहा की यहां किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. जिलाधिकारी ने समस्त वार्डो का निरीक्षण किया तथा यहां लगे सभी एक्यूमेंट के विषय में विस्तार से जानकारी भी की। उन्होंने वहां लगे डॉक्टरों तथा वार्ड बॉय से भी बात करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।
निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी, नगर आयुक्त आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें