कोरोना संक्रमण से बचने के लिए संकरी बस्तियों में NDRF ने कराया सेनिटाइजेशन
वाराणसी. देश में कोरोना माहमारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति में वाराणसी प्रशासन व एन.डी.आर.ऍफ़ टीम एकजुट होकर सम्पूर्ण समाज के साथ इस माहमारी से लड़ रहे हैं। इसी क्रम में आज वाराणसी की संकरी व पक्की गलियों में बसी घनी बस्तियों में एन.डी.आर.एफ़. ने जिला प्रशासन के साथ कोरोनारोधी हाइपोक्लोराइड सलूशन का छिडकाव किया |
विदित हो कि वाराणसी ज्यादातर संकरी गलियों में बसा है, जहाँ छिड़काव वाली बड़ी गाड़ियाँ नहीं पहुँच सकतीं। जिससे यह क्षेत्र सेनिटाइजेशन से वंचित रह जाता है. इस समस्या के निराकरण हेतु जिला प्रशासन के साथ एन.डी.आर.एफ़ की टीमों ने वाराणसी के राम्रेपुर, बेनीपुर और पहाड़िया चौराहा जैसे संकरे क्षेत्रों में जाकर कोरोनारोधी हाइपोक्लोराइड सलूशन का छिड़काव कर क्षेत्र को सेनिटायज़ किया. एन.डी.आर.एफ़ की टीमों ने छोटे स्प्रयेर और पोर्टेबल पंप की सहायता से इन क्षेत्रों में छिड़काव किया |
बताते चलें कि एरिया सेनिटायजेशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी द्वारा प्राप्त 01 प्रतिशत सोडियम हायपोक्लोराईट सोल्युशन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी क्रम में एन.डी.आर.ऍफ़ ने वाराणसी के प्रशासनिक क्षेत्रों जैसे ए.डी.जी. कार्यालय, डी.एम. कार्यालय, एस.एस.पी कार्यालय, कमिश्नर आवास और बनारस क्लब जैसे क्षेत्रों का एरिया सेनिटायजेशन किया. एन.डी.आर.ऍफ़ टीम ने वाटर पंप व स्प्रेयर की सहायता से इन सभी क्षेत्रो में छिडकाव का कार्य किया. वाराणसी में कोरोना माहमारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग व एन.डी.आर.एफ़. एकजुट होकर उत्कृष्ट तरीके से कार्य कर रहे हैं |
बताते चलें कि एरिया सेनिटायजेशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी द्वारा प्राप्त 01 प्रतिशत सोडियम हायपोक्लोराईट सोल्युशन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी क्रम में एन.डी.आर.ऍफ़ ने वाराणसी के प्रशासनिक क्षेत्रों जैसे ए.डी.जी. कार्यालय, डी.एम. कार्यालय, एस.एस.पी कार्यालय, कमिश्नर आवास और बनारस क्लब जैसे क्षेत्रों का एरिया सेनिटायजेशन किया. एन.डी.आर.ऍफ़ टीम ने वाटर पंप व स्प्रेयर की सहायता से इन सभी क्षेत्रो में छिडकाव का कार्य किया. वाराणसी में कोरोना माहमारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग व एन.डी.आर.एफ़. एकजुट होकर उत्कृष्ट तरीके से कार्य कर रहे हैं |
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें