Breaking News

जिलाधिकारी व डीआईजी ने नारायणा कालेज का किया निरीक्षण

कानपुर (महेश प्रताप सिंह). मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी और डीआईजी अनंत देव तिवारी ने नारायणा कालेज पनकी का निरीक्षण किया। आपको बताते चलें कि तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों को क्वारनटाइन के लिये नारायणा कालेज को सेंटर बनाया गया है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ विभाग की टीम के साथ वहां का जायजा लिया।


उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी मरीज है सभी को बेहतर ईलाज मिले तथा उनके खाने पीने की भी अच्छी व्यवस्था हो। यह सुनिश्चित कराया जाये सभी को मौसमी फल जैसे एक किलो सन्तरा, एक दर्जन केला अवश्य प्रतिदिन दिया जाये तथा 5 लीटर पानी तथा खाना भी समय से मिले यह सुनिश्चित किया जाये। किसी भी मरीज को कोई समस्या न हो उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मेडिकल स्टाफ स्टॉफ व पुलिस सिपाहियों को भी खाने पीने की कोई कमी नही होनी चाहिए, उनको भी संतरा, केला पानी, बिस्कुट तथा खाना प्रतिदिन समय से दिया जाये। सभी मेडिकल स्टाफ व पुलिस कर्मियों के लिए पीपीई किट भी उन्हें दी जाए इसमें कोई कमी न हो। जिलाधिकारी ने यहां के मेडिकल स्टाफ के लिए पीपीआई किट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को भी पीपीआई किट दी। वहीं कालेज के आसपास रह रहे लोगों की सुरक्षा की भी जानकारी ली।



कोई टिप्पणी नहीं