Breaking News

कोरोना वायरस को रोकने के लिए कराया सैनिटाइजेशन

कानपुर. राष्ट्रीय लोक दल के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान की अध्यक्षता में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए विभिन्न क्षेत्रों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सैनिटाइज करवाया जा रहा है। 



जानकारी के अनुसार जिस प्रकार से दिन प्रतिदिन कानपुर में कोरोना पेशेन्‍ट के आंकड़े बढ़ रहे हैं। उन आंकड़ों पर अंकुश लगाने के लिए यह एक अच्छी पहल है। जिसके लिए मछरिया, यशोदा नगर, नौबस्ता, जामा मस्जिद, आवास विकास हंसपुरम, बरकाती मस्जिद आदि क्षेत्रों को सैनिटाइज मशीन द्वारा सैनिटाइज कराया जा रहा है। मोहम्मद उस्मान ने प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कार्य प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से संभव हो पाया है। मुख्य रूप से उपस्थित आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद हारून, इरशाद, फिरोज, पप्पू, मुमताज आलम, इशान अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं