Breaking News

'भूखे की रसोई' से लगातार जारी है जरूरतमंदों की सेवा #KhulasaTV

कानपुर (महेश प्रताप सिंह). समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में रतनपुर पनकी से संचालित भूखे की रसोई के माध्यम से लगातार जरुरत मन्दों की सेवा जारी है। रसोईं के माध्यम से पूर्व में लगातार 45 दिन पका हुआ भोजन जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया। लॉक डाउन में ढील के उपरांत अब कच्चा राशन देकर भूखे व ज़रूरत मन्दों की मदद की जा रही है।


संचालक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि लाक डाउन से लगातार जरूरतमंदों की सेवा करने का सिलसिला जारी रखा गया है। पहले पका भोजन दिया गया अब जरूरत अनुसार लोगों को कच्चा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य मे संदीप शर्मा, ग्रेपलिंग सचिव सुनील चतुर्वेदी, अमित श्रीवास्तव, सिद्धार्थ प्रताप सिंह, विजय जादौन संजू पांडे, आशीष तिवारी, सनी, राजा श्रीवास्तव, पंकज सविता, उदय सिंह, दीपू भदौरिया आदि अपनी महत्वपूर्ण सेवा दे रहे हैं।






कोई टिप्पणी नहीं