Breaking News

क्‍वारेंटाइन रहे 21 सिपाहियों की हुयी घर वापसी, चौकी प्रभारी ने किया माल्यार्पण

कानपुर (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना अंतर्गत केडीए ड्रीम्स में क्‍वारेंटाइन किए गए 21 पुलिसकर्मियों की सकुशल घर वापसी पर चौकी प्रभारी व क्षेत्रीय संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा उनका माल्यार्पण करते हुए स्‍वागत किया गया और तालियां बजा कर उत्साह बढ़ाया गया।


बताते चलें पनकी थाना क्षेत्र रतनपुर केडीए ड्रीम्स में पुलिस गोपनीय कार्यालय से 21 पुलिसकर्मियों को क्‍वारेंटाइन किया गया था। सिपाहियों की संपूर्ण जांच के बाद वह निगेटिव पाए गये थे। फल स्वरूप उनकी घर वापसी पर क्षेत्रीय चौकी प्रभारी रतनपुर धनसिंह व सहायक प्रभारी छोटे सिंह व क्षेत्रीय संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए माला पहनाकर शुभकामनाएं दी गई। शुभकामनाएं पाकर सिपाही प्रफुल्लित हो उठे। इस दौरान सिपाही जे पी सिंह, अजय प्रजापति, रतनपुर क्षेत्रीय जन सेवक धर्मेंद्र सिंह, कल्लू पाल, संजय बाजपेयी, अतुल यादव आदि उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं