39 बसों से घर भेजे गये कानपुर में फंसे सैकडों कोचिंग छात्र
कानपुर (सूरज वर्मा). कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री ने देश में लॉकडाउन लागू कर रखा है। पूर्ण लॉक डाउन होने के बाद से काकादेव
कोचिंग मंडी के सैकड़ों बच्चे विभिन्न हास्टलों में फंसे थे जिनको आज प्रशासन के आदेश पर 39 बसों के माध्यम से घरों को रवाना किया गया। घर जाने की खुशी सभी बच्चों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी।
मौके पर मौजूद गोविन्द नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को हार्दिक धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने लााकडाउन की वजह से यहां फंसे छात्रों को घर पहुंचाने की व्यवस्था की।
छात्रों को घर भेजने की व्यवस्था देख रहे क्षेत्राधिकारी स्वरूप नगर ने बताया कि प्रशासन के प्रस्ताव पर काकादेव कोचिंग मण्डी में फंसे सैकड़ों छात्रों को 39 बसों के माध्यम से आज सकुशल घर भेजने की व्यवस्था की गयी। इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरा पालन करते हुये एक बस में 60 के बजाये केवल 30 छात्रों को बैठाया गया। छात्रों को यात्रा में काेई तकलीफ न होने पाये इसका पूरा ध्यान रखा गया ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें