Breaking News

AIRA उपचुनाव सम्‍पन्‍न, ज़हीर खान बने जिला उपाध्‍यक्ष

कानपुर (सूरज वर्मा). आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) की कानपुर जिला कार्य समिति के उपाध्‍यक्ष पद हेतु उपचुनाव आज सम्‍पन्‍न हुये। चुनाव में दर्जनों पत्रकारों ने इन्‍टरनेट के माध्‍यम से वोट डाल कर ज़हीर ख़ान को अपना नेता चुना। वोटों की गिनती ऑनलाइन व्‍यवस्‍था होने के कारण फटाफट हो गयी और मात्र 5 मिनट में रिजल्‍ट घोषित हो गया।



ऑनलाइन वोटिंग में पूरा कार्य पारदर्शी तरीके से सोशल डिस्‍टेन्‍स का पालन करते हुये किया गया। रिजल्‍ट शाम 05:15 बजे घोषित किया गया जिसमें भारत ए2जेड़ न्‍यूज चैनल के ज़हीर ख़ान उपाध्‍यक्ष पद पर निर्वाचित हुये। उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्‍दी पब्लिक स्‍टेटमेन्‍ट के पत्रकार मोहम्‍मद जुनैद को 12 वोटों से हरा कर ये जीत हासिल की। चुनाव में दर्जनों पत्रकारों ने इन्‍टरनेट के माध्‍यम से वोट डाल कर ज़हीर ख़ान को अपना नेता चुना। वोटों की गिनती ऑनलाइन व्‍यवस्‍था से होने के कारण फटाफट हो गयी और मात्र 5 मिनट में रिजल्‍ट घोषित हो गया।



कोई टिप्पणी नहीं