Breaking News

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में NDRF टीम ने बांटे मास्क

वाराणसी. एन.डी.आर.एफ़ जिला प्रशासन के साथ मिलकर इस कोरोना महामारी से बचने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। इसी के तहत आज वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में काम कर रहे मजदूरों, पुलिस कर्मियों व मंदिर के कार्मिकों के लिए एन.डी.आर.एफ़. टीम ने कोरोना जागरूकता कार्यक्रम किया।




NDRF टीम ने वहां पर मौजूद लोगों को कोरोना वायरस संबंधी बचाव उपायों के बारे में बताया और साथ ही उनके दैनिक जीवन में वैयक्तिक स्वच्छता आदि के बारे में समझाया | इसके साथ ही एन.डी.आर.ऍफ़ टीम ने गरीब मजदूरों , पुलिस कर्मिओं और मंदिर के स्टाफ को मास्क का वितरण भी किया | जागरूकता कार्यक्रम के तहत एन.डी.आर.एफ़ की टीम ने स्टाफ तथा मजदूरों को वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया | इसके अतिरिक्त एन.डी.आर.एफ़. की टीम ने मास्क के प्रयोग तथा दैनिक जीवन के दौरान कोरोना माहमारी संबंधी बरती जाने वालीं सावधानियों आदि के बारे में भी बताया |  श्री दीपक अग्रवाल, कमिश्नर, वाराणसी, श्री अंकित अग्रवाल, नोडल ऑफिसर, कोविद-19 व श्री विशाल सिंह, सी .इ .ओ, काशी विश्वनाथ मंदिर भी जागरूकता अभियान में शामिल हुए और उन्होंने भी लोगों को कोरोना सुरक्षा उपायों की महत्ता के बारे में समझाया |   


एन.डी.आर.एफ़. की टीमें जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर वाराणसी में लोगों को इस कोरोना महामारी से बचने के उपायों के बारे में जागरूक कर रही हैं साथ ही घनी  आबादी व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जाकर एरिया सेनिटायजेशन का कार्य भी कर रही हैं।



कोई टिप्पणी नहीं