नशेबाज ने किया हिंदू एकता संघ अध्यक्ष के घर पर पथराव
कानपुर. थाना काकादेव के अंतर्गत विजयनगर गल्ला मंडी इलाके में एक नशेबाज ने बीती रात पडोस में रहने वाले हिंदू एकता संघ के महानगर अध्यक्ष आशीष शुक्ला के घर पर पथराव एवं हंगामा किया। आशीष शुक्ला का आरोप है कि इस मामले में शिकायत करने के बावजूद अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
बताते चलें कि काकादेव थानाक्षेत्र में रहने वाले आशीष शुक्ला हिंदू एकता संघ के कानपुर महानगर के अध्यक्ष हैं। उनका आरोप है कि उनके दबंग पड़ोसी ने बीती रात नशे की हालत में उनसे गाली गलौज एवं मारपीट करने का प्रयास किया तथा अपने घर की छत से पथराव करके इलाके में दहशत फैला दी। आशीष शुक्ला ने बताया कि इस मामले में अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। आरोप है कि जिस दिन से शहर में शराब ठेके खुले हैं उसी दिन से उपद्रव एवं हंगामे की कोई ना कोई घटना रोज सामने आ रही है।
वहीं एसओ काकादेव ने बताया कि दारू पीकर लड़ाई झगड़ा हुआ है, मामले की जांच चौकी इंचाज शास्त्री नगर कर रहे हैं। यदि आरोप सही होगें तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं एसओ काकादेव ने बताया कि दारू पीकर लड़ाई झगड़ा हुआ है, मामले की जांच चौकी इंचाज शास्त्री नगर कर रहे हैं। यदि आरोप सही होगें तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें