कानपुर व्यापारी एसोसिएशन ने जरूरतमंदों को बांटा भोजन
कानपुर (महेश प्रताप सिंह). कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के चेयरमैन श्री मुरारी लाल अग्रवाल के नेतृत्व में अध्यक्ष संजय टंडन के निवास पर के0 वी0 ए0 रसोई में रविवार को कुलचे, राजमा, अचार और पानी के पाउच के साथ जरूरतमंदों को गरम गरम भोजन उपलब्ध कराया गया।
जिसमें प्रमुख रुप से संजय टंडन, पुष्पेंद्र जयसवाल, रंजीत सिंह, बब्बू भैया, रोमी अरोड़ा, सरबजीत सिंह, कपिल सभरवाल, इंदरपाल सिंह, राजू चावला, बिल्ले भैया, पुनीत भाटिया, दर्शन सिंह, राजू चावला, गौरव नरूला, संजय भाटिया, रविंद्र सिंह, पप्पी भैया, महेश केसरवानी, जयप्रकाश आनंद, तारण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें