Breaking News

शंकरानन्द महाविद्यालय के प्रबन्धक ने कराया तहरी वितरण


कानपुर. शंकरानन्द महाविद्यालय सरसौल कानपुर नगर के प्रबन्धक राजेन्द्र कुमार वर्मा अभी तक जरूरतमंदों को आटा, दाल, चावल, सत्तू एवं बीमारों को रुपये बांटने का कार्य कर रहे थे। उनको सपने में हजरत वारिस अली शाह देवा शरीफ ने कहा कि रमजान का पाक महीना चल रहा है इसलिए जरूरतमंदों, गरीबों, वृद्ध एवं महिलाओं को भोजन वितरित करें।  उन्हीं की प्रेरणा से श्री वर्मा ने आज तहरी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया।



हजरत वारिस अली शाह देवा शरीफ की प्रेरणा से श्री वर्मा ने अपने निवास स्थान जूही में डॉ वीना आर्या जिलाध्यक्ष भा. ज. पा. कानपुर दक्षिण के कर कमलों द्वारा तहरी वितरण का कार्यक्रम आयेजित किया। आज दोपहर 12 बजे तहरी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तहरी का वितरण सायं 6 बजे तक अनवरत होता रहा। 


श्री वर्मा ने बताया कि तहरी एवं पूड़ी सब्जी वितरण का कार्यक्रम रमजान पाक महीने के अंत तक जारी रहेगा। आज के तहरी वितरण में उषा उत्तम, सुनील कुमार वर्मा, वीरेन्द्र उत्तम, कमलेश वर्मा, गोपाल सिंह, लक्ष्य देव वर्मा, संगीता कटियार, दीपिका पटेल, शकुन्तला वर्मा, सुषमा देवी,अवधेश वर्मा, सान्वी वर्मा आदि ने सहयोग किया।

(शीलू शुक्ला की रिपोर्ट)


कोई टिप्पणी नहीं