Breaking News

लाइन लगायेंगे, लाठियां भी खायेंगे, लेकिन आज दारू लेकर ही जायेंगे

कानपुर. कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च से जारी लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा जो सवाल लोगों के मन में उठ रहा था वो ये था कि दारू के ठेके कब खुलेंगे ? इस पर दर्जनों मीम्स भी बन चुके हैं और ये सवाल 22 मार्च से ही जनता के मन के भीतर उथल-पुथल मचाए हुए था। शराब की दुकानें सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक खुलेंगी। सामाजिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है, पर शराब के दीवानों को समझाना ?? मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।




आज से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है। पूरे देश में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन बनाए गए हैं। कई स्‍थानों पर दारू की दुकानें खोलने की इजाजत दे दी गई। ठेके खुलने के आदेश आने के बाद से दारू की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं। सोशल मीडिया पर जनता ने जो वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं उनको देख कर लगता है कि मानों शराब फ्री में मिल रही हो। शराब की दुकानें सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक खुलेंगी। सामाजिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है, पर शराब के दीवानों को समझाना ?? मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। ये दीवाने लाइन लगायेंगे, लाठियां भी खायेंगे, लेकिन आज दारू लेकर ही जायेंगे




कोई टिप्पणी नहीं