गरीबों के लिए रोज खाने का बंदोबस्त कर रहे हैं अम्बुज शुक्ला
कानपुर. लॉकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूर जिले में जहां
तहां फंस गए हैं, होटल आदि बंद होने के कारण लोगों को भोजन नहीं मिल रहा
है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी के नेताओं की ओर से आज गरीब व
जरूरतमंदों के बीच कच्चा राशन वितरण कर नेकी का काम किया गया।
कांग्रेस नेता अंबुज शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीबों और
मजदूरों पर पड़ी है. इसी के चलते कांग्रेस नेता अंबुज शुक्ला और उनकी सहयोगी
अनकृति प्रतीक त्रिपाठी गरीबों और मजदूरों को कच्चा राशन मुहैया करा रहे
हैं। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आज संयुक्त रूप से काकादेव
क्षेत्र में गरीब एवं जरूरतमंदों को खाना एवं पानी का वितरण किया। वितरण
करने की ये मुहिम बड़े नेताओं के निर्देश पर चलाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें