Breaking News

1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलेगा वन महोत्सव अभियान

कानपुर. पर्यावरण सुरक्षा संस्थान द्वारा आगामी 01 जुलाई से 07 जुलाई तक वन महोत्सव अभियान के अंतर्गत पूरे देश में सघन वृक्षारोपण कराया जायेगा. संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण दीक्षित (बड़े जी) ने बताया कि संस्थान ने इस अभियान को चलाने के लिए नेचर क्लब की स्थापना की है जिसके अंतर्गत लोगों को जोड़ा जाएगा.



श्री दीक्षित द्वारा इस कोरोना महामारी के समय अपने घर पर ही घर के आंगन में, छत पर गमले में या घर के आसपास पार्क में वृक्षारोपण करने का आग्रह किया गया है। वृक्ष लगाओ जीवन पाओ खुशियां भी लाओ अभियान के अंतर्गत जो व्यक्ति पेड़ लगाकर अपनी फोटो व्हाट्सएप करेगा, उसे संस्थान प्रमाण पत्र भी देगा। प्रकृति की रक्षा यदि नहीं करोगे तो पृथ्वी नष्ट हो जाएगी ध्‍येय वाक्‍य वाले इस अभियान का संयोजक अनस उस्मानी, सहायक संयोजक सौम्या चौहान, नीति बाजपेयी एवं अंशी सिंह को बनाया गया है।





कोई टिप्पणी नहीं