Breaking News

ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे 10 आरोपी गिरफ्तार



कानपुर (महेश प्रताप सिंह). शासन स्तर पर लगातार शिकायत मिल रही थी कि मौरंग व गिट्टी से लदे ट्रकों से बैरियर लगाकर खनिज विभाग द्वारा जनपद बांदा में चिल्ला टोला थाना जनपद बांदा के अंतर्गत जिला फतेहपुर मार्ग पर बैरियर लगाकर अवैध रूप से वसूली की जा रही है। जिसके संबंध में श्रीमान पुलिस महा निदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर दिनेश कुमार पी को अवगत कराते हुए इस संबंध में एक टीम का गठन किया गया था। 

टीम के द्वारा आज मौके पर पहुंचकर चिल्ला थाना को सूचित कर खनिज विभाग के आठ कर्मचारी एवं दो पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 616300 रू0 (छ: लाख सोलह हजार तीन सौ रुपये)  बरामद हुआ है। पकड़े गये सभी व्यक्तियों ने बताया कि जो ट्रकें चिल्ला चेकपोस्ट से निकलती हैं उनसे वसूली का रूपया है जो बाद में हम लोग इकट्ठा करके बराबर बांट लेते हैं।


पुलिस टीम ने इस संबंध में थाना चिल्ला जनपद बांदा में अभियोग पंजीकृत कराया है एवं गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0 नि0 अमित तिवारी थाना पनकी, उ0 नि0 राम भुवन तिवारी पुलिस लाइन, उ0 नि0 देवीशरण सिंह थाना नवाबगंज, उ0 नि0 विजय सिंह थाना कोतवाली व का0 4007 मनीष कुमार, का0 3263 मदनमोहन सिंह, का0 2159 मनीष कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।



कोई टिप्पणी नहीं