Breaking News

22 से 28 जून तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

बहराइच (ब्यूरो). शासन के निर्देश पर 22 से 28 जून 2020 तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) वीरेन्द्र सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अशोक कुमार व सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) बहराइच दया शंकर द्वारा जनपद बहराइच में संचालित समस्त प्रदूषण जांच केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। 



निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अपने समक्ष वाहनों के प्रदूषण की जांच करायी गयी एवं प्रमाण पत्र जारी कराया गया। इस अवसर पर प्रदूषण केन्द्र संचालकों को निर्देश दिया गया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव तथा रोकथाम के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें तथा अन्य सुरक्षात्मक उपायों को भी अपनाया जाये। सभी केन्द्र संचालकों को अपने-अपने केन्द्रो पर निर्धारित शुल्क सूची पेंट कराने तथा होर्डिंग लगाये जाने के भी निर्देश दिये गये। 


कोई टिप्पणी नहीं