Breaking News

EGNITE CAFE में छापा मार कर पुलिस ने पकड़ा हुक्‍का बार, लगाया 9200 का जुर्माना

कानपुर (सूरज वर्मा). स्‍वरूप नगर स्थित एक कैफे में कुछ लोग अवैध रूप से हुक्का बार चला रहे थे। यहां युवक-युवतियां आकर हुक्का पी रहे थे और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने आज यहां छापा मार कर हुक्का सेवन सम्‍बंधी सामान बरामद किया एवं कैफे संचालक पर 9200 रूपये का जुर्माना भी लगाया गया।



बताते चलें कि खुलासा टीवी द्वारा कल स्‍वरूप नगर स्थित इग्‍नाइट कैफे में हुक्‍का बार चलाये जाने सम्‍बंधी खबर प्रकाशित की गई थी। खबर का संज्ञान लेते हुये एसपी पश्चिम डॉ अनिल कुमार और सीओ स्‍वरूप नगर अजीत सिंह चौहान ने एसएचओ स्‍वरूप नगर को मामले की जांच करके तत्‍काल उचित कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसी के अनुपालन में तत्‍परता दिखाते हुये स्‍वरूप नगर पुलिस ने आज इग्‍नाइट कैफे में छापा मारा था।


पुलिस द्वारा वाट्सएप पर जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज दिनांक 11.6.2020 को दौरान थाना क्षेत्र भ्रमण एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान ज्ञात हुआ कि बेनाझाबर रोड, स्वरूपनगर स्थित EGNITE CAFE  के अंदर अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा है। इस सूचना पर SI श्री शिवप्रताप, SI श्री यशवंत, SI श्री रघुवर दयाल, एवं आरक्षी सुशील, कौशलेंद्र, उमेश, योगेन्द्र, अखिलेश, उमेश चंद्र एवं अंकित को तलब कर हमराह लेकर EGNITE कैफे चेक किया गया।  दौरान चेकिंग हुक्का बार से संबंधित तमाम सामग्री मौजूद मिली। दौरान चेकिंग हुक्का बार में कैफे मालिक शबाब आलम, उसका बेटा अर्श आलम एवं कर्मचारी रजनीश गुप्ता मौजूद मिले। विधिक कार्यवाही करते हुए 9200 रु० जुर्माना वसूल किया गया एवं हुक्कों को मय सामग्री मौके पर नष्ट कर दिया गया।



 खुलासा टीवी द्वारा कल स्‍वरूप नगर स्थित इग्‍नाइट कैफे में हुक्‍का बार चलाये जाने सम्‍बंधी खबर यहां पढें -



कोई टिप्पणी नहीं