पनकी में सड़क किनारे खड़े टैंकर में मिला शव
कानपुर. पनकी क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब भाटिया तिराहे के पास सड़क किनारे खड़े टैंकर में शव बरामद हुआ। यह देख कर राहगीरों में सनसनी फैल गयी। वहां मौजूद ड्राइवरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि मृतक अमरोहा का रहने वाला ड्राइवर नबी हुसैन था जो अपने टैंकर को लेकर कानपुर डीजल लोडिंग के लिए आया था। यहाँ उसकी अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। पनकी थानाध्यक्ष ने बताया कि फॉरेंसिक व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें