उरई के लाल ' राज किशन ' ने किया कमाल #KhulasaTV
उरई. शहर के मोहल्ला नया राम नगर निवासी राज किशन सिंह ने जल सेना में सब - लेफ्टीनेंट के पद पर चयनित होकर माता पिता व जिले का गौरव बढ़ाया है। राज किशन ने अपने स्वर्गवासी पिता की इच्छा को पूरा किया है। शनिवार को पास आउट के बाद अब उनकी ज्वॉइनिंग होनी है। रविवार को उनके घर पर फोन से बहुत से लोगों ने बधाई दी।
बताते चलें कि राज किशन की शिक्षा दीक्षा सैनिक स्कूल लखनऊ में हुई है। वर्ष 2017 में उन्होंने एनडीए की परीक्षा पास की थी। इसके बाद ट्रेनिंग के लिए चले गए। अब शनिवार को पास आउट के बाद उनकी नियुक्ति प्रक्रिया हुई है। इसको लेकर राज किशन के घर वाले बेहद उत्साहित हैं। रविवार को उनके घर पर मित्रों व रिश्तेदारों ने फोन पर तमाम बधाई संदेश भेजे। मां पूनम ने कहा कि उनके बेटे ने परिवार का तो नाम रोशन किया ही है, जिले का भी मान बढ़ाया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें