Breaking News

विजयनगर चौराहे पर अर्मापुर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

कानपुर. कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के द्वारा सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में चेकिंग करने को कहा गया था। इसी क्रम में अर्मापुर थाना प्रभारी अजीत वर्मा द्वारा आज सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। रविवार की सुबह थाना प्रभारी अजीत वर्मा अपनी टीम के साथ विजयनगर पर वाहन चेकिंग करते दिखाई दिए। चेकिंग के दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने को कहा और कई लोगों का चालान भी किया गया। 


चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी अजीत वर्मा के साथ उप निरीक्षक राजेश, का०त्रिपुरेश, का०सोनू, का० बलराज, म०का० प्रीति, म०का० कोष्टी के साथ थाने के कई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सबने मिलकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया और सभी लोगों को मास्‍क लगाने को कहा ।


कोई टिप्पणी नहीं