Breaking News

डीएम व सीडीओ ने किया ब्लाक शिवपुर के ग्राम रखौना का निरीक्षण

बहराइच. जिलाधिकारी शम्भु कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान ने विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत ग्राम रखौना का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर लाभार्थियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। 


श्री कुमार ने बैजनाथ पुत्र घिराऊ व तिलक राम पुत्र मुरली के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करते हुए कहा कि शीघ्र ही आवास का निर्माण पूर्ण कर लें। ग्राम के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामवासियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को सुझाव दिया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें, हाथों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क, गमछे या रूमाल से मुॅह को अवश्य ढक लें। इस अवसर पर ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आई.ए.एस. सूरज पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर वीरेन्द्र यादव, सहायक अभियन्ता डी.आर.डी.ए. आफताब हसन सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं