Social Distancing का पालन न करने पर पुलिस ने दिया नोटिस
कानपुर (सूरज वर्मा). कोरोना वायरस से बचाव में कोताही बरतने एवं सोशल डिस्टेनसिंग का पालन न करने व ग्राहकों से न कराने पर स्वरूप नगर पुलिस ने 3 मेडिकल स्टोर संचालकों को आज चेतावनी नोटिस जारी किया। पुलिस ने तीनों संचालकों को हिदायत दी कि यदि भविष्य में नियमों का पालन नहीं किया गया तो अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र भ्रमण के दौरान एसएचओ थाना स्वरूप नगर द्वारा पाया गया कि स्वरूपनगर स्थित शक्ति मेडिकल स्टोर, राजीव मेडिकल स्टोर और संजीवनी मेडिकल स्टोर के मालिकों द्वारा न तो स्वयं सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया जा रहा था और न ही ग्राहकों से पालन कराया जा रहा था । स्वरूपनगर पुलिस द्वारा तीनों मेडिकल स्टोर के मालिकों को चेतावनी नोटिस देकर हिदायत की गई कि यदि भविष्य में नियमों का पालन नहीं किया गया तो अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें