Breaking News

पांच वर्षीय अबोध बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी पर लगा NSA

बहराइच. थाना खैरीघाट अंतर्गत 05 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी एक व्यक्ति पर पुलिस द्वारा NSA के तहत कार्यवाही की गई है | थाना खैरीघाट द्वारा मु0अ0सं0 198/2020, धारा 376 IPC व 5/6 लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम - 2012 में 16 दिन के अंदर ही आरोप पत्र न्यायालय को प्रेषित किया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध NSA की कार्यवाही पूर्ण की गयी |



थाना खैरीघाट के नवाब बंगला में बीते माह दिन शनिवार दिनांक 13.06.2020 की रात्रि में गांव निवासी एक व्यक्ति के 05 वर्षीय अबोध बच्ची को सोते समय उसके घर से उठा कर बाग में ले जाकर दुष्कर्म किया था जिस मामले में अभियुक्त पकौड़ी पुत्र पुत्ती लाल निवासी नवाब बंगला दा0 अरनवा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच पर NSA के तहत कार्यवाही की गई है। ज्ञातव्य हो कि अभियुक्त को घटना के दिन ही 13.06.2020 को समय 17:47 पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । थाना खैरीघाट द्वारा मु0अ0सं0 198/2020, धारा 376 IPC व 5/6 लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम - 2012 में 16 दिन के अंदर ही आरोप पत्र न्यायालय को प्रेषित किया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध NSA की कार्यवाही पूर्ण की गयी |


कोई टिप्पणी नहीं