Breaking News

संगीन धाराओं में जेल भेजे गए फायरिंग के 10 आरोपी

कन्नौज (पवन कुशवाहा). गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर जप्ती गांव में दो दिनों के अंदर दो बार हो चुकी फायरिंग की घटना होने के बाद पुलिस को आखिरकार कार्यवाही करनी ही पड़ गई। इससे पहले 09 जुलाई को हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों पर शांतिभंग की कार्यवाही की थी। जिस वजह से 11 जुलाई को फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हो गई। मीडिया की सुर्खियों में यह मामला आने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और पिछली बार की तरह शांतिभंग की कार्यवाही की औपचारिकता करने की बजाय इस बार 10 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया। 07 अज्ञात लोगों को भी पुलिस ने एफआईआर में शामिल किया है। 




सफीपुर जप्ती गांव में हुए पथराव और फायरिंग मामले में गुरसहायगंज कोतवाली के उपनिरीक्षक कमलेश सिंह द्वारा 10 नामजद व 07 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 333/20 धारा 147/ 148/ 149/ 307/ 336/ 504/ 506/ 188/ 269/ 270 आईपीसी व 03 महामारी अधिनियम तथा 07 सी.एल.ए एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। 1.मोहम्मद हाशिम पुत्र समीर खान 2.मोहम्मद सलमान पुत्र नूरुद्दीन 3.मोहम्मद तनवीर खां पुत्र मैनुद्दीन 4.हबीब खां पुत्र रफीक खान 5.जुबेर खान पुत्र शमसुद्दीन 6.सद्दाम पुत्र समसुद्दीन 7.इस्तिखार पुत्र इश्तियाक अली 8.दिलशाद पुत्र यूनुस 9.आमिर पुत्र इस्तखार 10.शाहिद अली पुत्र यूनुस अली निवासीगण सफीपुर जप्ती थाना गुरसहायगंज, जिला कन्नौज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।



कोई टिप्पणी नहीं