10 हजार का इनामिया गैंगस्टर गिरफ्तार
बहराइच (ब्यूरो). जनपद बहराइच में 10,000 का इनामी गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को दरगाह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को 11:30 बजे आसाम चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। बलजीत सिंह पुत्र पेशकार सिंह निवासी पटना घोसियारी थाना रिसिया बहराइच अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दूसरे प्रदेश से मंगवाई गई शराब को सीसी व रैपर बदलकर उत्तर प्रदेश में बिक्री करता था ।
गिरफ्तार अभियुक्त पर बहराइच में 10 हजार का इनाम भी घोषित है व थाना दरगाह में दर्ज आपराधिक इतिहास में बलजीत सिंह के खिलाफ मु 0 अ 0 सं 0 54/2020 धारा -60, 60 ( 2 ) / 72 आबकारी अधि 0 272, 419, 420, 467, 468, 471 IPC एवं 54/64 कापी राइट एक्ट मु 0 अ 0 स 0 191/20 धारा 3 ( 1 ) यू 0 पी 0 गैंगेस्टर एक्ट आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र . नि . मधुप नाथ मिश्रा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच उ.नि. पंकज यादव, का . मनोज कुमार, का . राकेश कुमार एवं का . रवि प्रताप यादव व का . नितिन अवस्थी शामिल रहे |
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें