नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 35 लाख की स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
बहराइच (ऋषि नाथ त्रिवेदी). थाना रुपईडीहा अंतर्गत बीती रात रात्रि गश्त चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर केवलपुर मोड़ के पास एक व्यक्ति विजय कुमार पुत्र स्व0 मुन्नालाल निवासी रुपईडीहा बाजार, थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को समय करीब 2.50 बजे रात्रि में 35 ग्राम स्मैक जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 35 लाख रुपए है, के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त के खिलाफ रुपईडीहा थाने पर मु0अ0सं0 241/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर न्यायालय बहराइच भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 हरिनाथ यादव, उ0नि0 अंजनि कुमार राय, आरक्षी रंजयलाल साहनी, कां0 जसबिन्दर यादव थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच, निरीक्षक सामान्य रमेश कुमार ग्वाल, स0उ0नि0 राजेश कुमार, मुख्य आरक्षी सामान्य दुर्गालाल मीना, आरक्षी सामान्य राज कमल निषाद 42बी वाहिनी ए कम्पनी एस0एस0बी0 थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच शामिल रहे |
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें