55 घण्टे का लॉकडाउन - कन्नौज में हर जगह पसरा सन्नाटा, मुस्तैदी से डटी है पुलिस
कन्नौज (पवन कुशवाहा). प्रदेश की योगी सरकार ने लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को ब्रेक करने के लिये 10 जुलाई रात 10 बजे से 55 घण्टे के लॉकडाउन का निर्णय लिया था. 55 घण्टे के इस विशेष लॉकडाउन को पहले के चरणों से ज्यादा सख्ती से अमल कराने के निर्देश शासन ने दिये हैं। जिसके बाद रात से ही कन्नौज के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमें अलर्ट मोड पर हैं।
जानकारी के अनुसार जीटी रोड हो, शहरी इलाके हों या ग्रामीण इलाके हर जगह मुस्तैद पुलिस सभी से दो दिनों के लिए घरों में ही रहने की अपील करती नजर आयी। सुबह होते ही सड़कों और मुख्य चौराहों पर बैरिकेडिंग कर आने जाने वाले वाहनों को रोककर जांच व पूछताछ शुरू कर दी गयी। कई फालतू घूम रहे वाहन चालकों पर पुलिस ने कार्यवाही भी की। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि 55 घण्टे के इस सम्पूर्ण लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें