CISF इकाई सेलम स्टील प्लांट में चला वृक्षारोपण महाभियान
सेलम (महेश प्रताप सिंह). केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई सेलम स्टील प्लांट तामिलनाडु द्वारा दिनांक 12 जुलाई 2020 को उप कमांडेंट राकेश चौधरी की अगुवाई में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई लाइन मैदान में हुआ। यहां दो सौ पचास से अधिक फलदार - छायादार (आम- अमरूद आदि के) पौधे रोपे गये। इस अवसर पर सेलम इस्पात संयंत्र के कार्यकारी निदेशक संजीव तनेजा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यकारी निदेशक संजीव तनेजा ने बताया कि पेड़ों को जिंदा रखने के सभी जरूरी कार्य किये जायेंगे। उप कमांडेंट राकेश चौधरी द्वारा बल सदस्यों को वर्तमान औद्योगिक परिदृश्य में वातावरण व पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उपाय बताए गए। इस अवसर बल सदस्यों ने पौधों को संरक्षित तथा सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के निरीक्षक ए.सी.मिश्रा, निरीक्षक बिंदू , सागर "राम" मनोहर, मुरलीधरन, जौन जबराज आदि की भूमिका सराहनीय रही।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें