अमिताभ बच्चन और रेखा के घर तक पहुंचा कोरोना
कानपुर. जहाँ पूरे विश्व में कोरोना ने आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है
वहीं इस महामारी से बॉलीवुड भी अछूता नहीं बचा है। बॉलीवुड तक कोरोना ने दस्तक दे दी है, आज अमिताभ बच्चन कोरोना से पीड़ित हुए. उनको सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते उनको आनन फानन में नानावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
ये जानकारी स्वयं श्री बच्चन ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स को दी. जानकारी मिलते थी फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करना शुरु कर दिया। ताज़ा जानकारी के अनुसार अभिषेक बच्चन भी पॉजिटिव पाये गए हैं। उनके घर के सभी सदस्यों की जांच की गई जिसमें जया बच्चन और ऐश्वर्या निगेटिव आये हैं। आप को बता दें कि अभिनेत्री रेखा के घर तक भी कोरोना के पांव आ चुके हैं। रेखा के बंगले के गार्ड को कोरोना हो गया है, जिसके चलते उनका बंगला सील कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें