लुधियाना में विदेशी लड़कियों से जिस्मफरोशी करवाने वाले गिरफ्तार
लुधियाना(पंकज गोविन्द). जिला पुलिस के हाथ आज उस समय बड़ी कामयाबी लगी जब पुलिस ने विदेशी लड़कियां लाकर चलाए जा रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया। पुलिस ने उज्बेकिस्तान की तीन लड़कियों समेत छह को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक यह काम फिरोजपुर रोड स्थित कोठी को किराये पर लेकर चलाया जा रहा था।
पुलिस को इस बारे जानकारी मिली तो तत्काल उचित कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
प्रभारी अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि कार्रवाई को अंजाम देने के लिए उन्होंने दो युवकों को ग्राहक के तौर पर तैयार किया और उनका दलालों से संपर्क करवाया। डमी बने युवकों ने दो युवतियों को गिल नहर के पुल पर बुलाया। जब दलाल उन्हें उतारकर वहां से चले गए तो पुलिस ने दोनों लड़कियों को काबू कर लिया। ये दोनों उजबेकिस्तान से नोएडा आई थीं और वहां से यहां लाई गई थीं। उनकी निशानदेही पर ही पुलिस ने फिरोजपुर रोड की एक कोठी में छापामारी कर वहां से दो युवक और दो युवतियों को आपत्तिजनक हालत में काबू किया है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें