Breaking News

शादी का झांसा देकर पड़ोसी ने किया युवती का यौन शोषण

कानपुर (सूरज वर्मा). काकादेव स्थित शास्त्री नगर में अपने रिश्तेदार के घर गयी एक युवती को पड़ोसी युवक ने शादी का झांसा देकर पहले प्यार के जाल में फंसाया, फिर चार साल तक उसका यौन शोषण करता रहा। कुछ दिनों पहले युवती ने शादी के लिए कहा तो आरोपी साफ मुकर गया। लड़की ने काकादेव थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। काकादेव पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 




पीड़ित लड़की ने बताया कि वह अपने चाचा के घर शास्त्री नगर घूमने आई हुई थी तभी वहां उसकी मुलाकात भावेश से हुई और भवेश ने पीडिता को शादी का वादा करके कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। परन्‍तु जब पीडिता ने शादी के लिए बोला तो भवेश ने पीडिता को मारपीट कर भगा दिया। अपने साथ हुये छल से आहत पीडिता ने आज काकादेव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। काकादेव पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 





कोई टिप्पणी नहीं