Breaking News

कछुआ तालाब में ठेकेदारों की लापरवाही के चलते गयी कछुए की जान

कानपुर (महेश प्रताप सिंह). पनकी डी ब्लाक स्थिति ऐतिहासिक कछुआ तालाब में चल रहे सुन्दरीकरण के नाम पर ठेकेदारों की लापरवाही से आज एक कछुए की जान चली गयी। कुछ समय पहले ही सैकडों मछलियां मर गई थीं परन्तु किसी अधिकारी ने संज्ञान में नहीं लिया परिणाम स्वरूप अब कछुआ भी मरने लगे हैं। आज जो कछुआ मरा है वह करीब 100 साल की उम्र का बताया गया है। सूचना पर पहुंचे पनकी हनुमान मंदिर महंत जितेन्द्र दास के साथ क्षेत्रीय जनता ने तालाब पर पहुंचकर पुरजोर विरोध किया।



कछुआ तालाब के महंत देवी दयाल पाठक ने बताया कि सोमवार को कछुआ तालाब नागेश्वर मंदिर में जो सुंदरीकरण  का कार्य चल रहा है इसके अंतर्गत ठेकेदार के आदमियों ने तालाब का पानी काट दिया जिससे वहां बने डैम में पानी भरने लगा। जिसके फल स्वरुप तालाब का पानी एकदम सूख गया। इससे जल जीवों के प्राणों पर बनाई। इस पर नागेश्वर मंदिर में दर्शन आरती करने आये भक्तों एवं गांव वालों ने विरोध किया तो उसने काम रोक दिया। इसी बीच पनकी हनुमान मंदिर के महंत जितेंद्र दास महामंडलेश्वर ने क्षेत्रीय जनता के साथ तालाब पर आ गए और पुरजोर विरोध किया। जिसके बाद ठेकेदार के आदमियों ने तुरंत पंपिंग सेट मंगा कर तालाब से निकाला गया पानी पुनः तालाब में भरवाने लगे।  जेसीबी से गड्ढा खोदकर जो कछुआ मरा था उसे मिट्टी में दबाया गया। इस मौके पर चंद्र मोहन मिश्रा एडवोकेट, दीपक द्विवेदी, संजय एडवोकेट,  मुन्नीलाल और क्षेत्र की समस्त जनता उपस्थित रही।





कोई टिप्पणी नहीं