Breaking News

व्यापार मंडल ने किया पुलिसकर्मियों का सम्‍मान

कानपुर (महेश प्रताप सिंह). कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में प्रांतीय व्यापार मंडल लगातार पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर उनका हौसला एवं मान बढ़ा रहा है. संगठन दिन पर दिन अपनी इन अच्छी कारगुजारियों की वजह से लोकप्रिय होता जा रहा है। प्रांतीय व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि जिस तरह विकास दुबे ने हमारे बहादुर सिपाहियों को शहीद किया था ठीक उसी तरह आज उसको भी सबक सिखा दिया गया कि गलत का अंजाम गलत होता है ।



प्रांतीय व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में कोरोना काल में शहर भर में अपना घर परिवार छोड़कर 24 घंटे देश की सेवा में लगे रहने वाले सीओ कोतवाली राजेश पांडे को प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इसके बाद शहर के चर्चित बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर पर आज व्यापारियों ने हर्ष जताते हुए पुलिसकर्मियों का सम्मान किया कोतवाली इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्रा एवं उनकी टीम को नवीन मार्केट के व्यापारियों ने हार माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर एवं पूरे मार्केट में बांटकर खुशी जताई प्रांतीय व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि जिस तरह विकास दुबे ने हमारे बहादुर सिपाहियों को शहीद किया था ठीक उसी तरह आज उसको भी सबक सिखा दिया गया कि गलत का अंजाम गलत होता है । 


इस अवसर पर प्रांतीय व्यापार मंडल के नगर कोषाध्यक्ष एवं नवीन मार्केट अध्यक्ष दीपक सविता अश्विनी गोपाल गुड़िया विशाल भाटिया राकेश अरोरा तुषार जायसवाल ब्रिजेन्द्र सोनकर मोहन चौरसिया आदि नवीन मार्किट के सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं