Breaking News

खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

बहराइच (ब्यूरो). थाना खैरी घाट अंतर्गत अलीनगर में खेत की रखवाली कर रहे रामचंद्र पुत्र लाल बहादुर उम्र करीब 50 वर्ष की कुछ लोगों द्वारा हत्या कर दी गई | मृतक के पुत्र विक्रम प्रसाद द्वारा बताया गया कि मृतक रामचंद्र का भूमि बंटवारे सम्बन्धी विवाद उसके चाचा शत्रुधन से काफी दिनों से चल रहा था, उसी विवाद के कारण ही उसकी हत्या की गई है| 



मृतक रामचंद्र के पुत्र विक्रम प्रसाद द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना खैरीघाट में अभियोग संख्या 226/20 धारा 302 IPC पंजीकृत कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है । पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं