Breaking News

बहराइच - ग्रीन जोन में परिवर्तित हुए 04 और स्थान

बहराइच (दिनेश निषाद). तहसील महसी अंतर्गत थाना खैरीघाट ब्लाक शिवपुर के ग्राम नकहुआ तथा थाना बौण्डी के ब्लाक महसी के ग्राम बभनौटी शंकरपुर के साथ तहसील सदर बहराइच के थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत डाॅ. जी.बी.एल. कालोनी तथा ब्लाक चित्तौरा के ग्राम कमोलिया में कोविड-19 के पीड़ित/संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप घोषित किये गये हाट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन को मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच की संस्तुति के आधार पर शासन के प्राविधानानुसार (14 दिनों से इस क्षेत्र में कोई पाजिटिव कोविड-19 मरीज की पुष्टि न होने के कारण) जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने हाट स्पाट/कन्टेनमेन्ट जोन को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं