मानव एकता एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया मेंहदी उत्सव
कानपुर (महेश प्रताप सिंह).मानव एकता एसोसिएशन कार्यालय रामादेवी में शनिवार को मेंहदी उत्सव मनाया गया। मेंहदी उत्सव में संस्थान की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं। उन्होंने एक दूसरे के मेंहदी लगाकर धूमधाम से मेंहदी उत्सव मनाया। सेंटर संचालिका अनुराधा शर्मा ने बताया कि रक्षाबन्धन हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध त्योहार है। "रक्षा"का मतलब है सुरक्षा और "बंधन "का मतलब बाध्य होता है। यह त्योहार भाई-बहन का है। इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखीं बांधती हैं,और अपने भाई के लिए प्रार्थना करती हैं।
भाई अपनी राखी बाधने वाली बहिनों को उपहार देते हैं और हर स्थिति में अपनी बहन की रक्षा का वादा करते हैं। यह उनके प्यार, विश्वास और एकता का प्रतीक है।
मेंहदी उत्सव में संस्थान की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं। उन्होंने एक दूसरे के मेंहदी लगाकर मेंहदी उत्सव मनाया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष एल0पी0 सिंह, प्रदेश सह प्रभारी श्याम शुक्ला, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अमित श्रीवास्तव के संस्थान की सभी बहनों व छात्राओं ने राखी बांधकर बहन का फर्ज निभाया। कार्यक्रम में केंद्र की प्रक्षिशिका अनुराधा शर्मा, अनामिका, एकता, आरती, ज्योति, अमिता, नेहा, अंजली, सुचित्रा, सलोनी,
वंदना, स्वाति, सौम्या, प्रियंका, अनिष्का, रचना, नीतू आदि छात्राएं उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें