05 से 14 अगस्त तक लगातार होगा राशन वितरण
कानपुर (जीत सिंह सेंगर). आगामी 05 अगस्त से 14 अगस्त तक गेहूं तथा चावल प्रति यूनिट 03 किलोग्राम गेहूं तथा 02 किलोग्राम चावल आम जनमानस को वितरण किया जायगा. इसके बाद आत्म निर्भर भारत योजना अन्तर्गत प्रवासियों हेतु वितरण 21 अगस्त से 30 अगस्त के मध्य प्रति यूनिट 03 किलोग्राम गेहूं 02 किलोग्राम चावल तथा प्रति कार्ड 01 किलो ग्राम चना वितरित किया जाएगा जो कि बिल्कुल निःशुल्क होगा.
सभी कोटेदार की दुकान में साबुन, पानी और सेनेटाईजर पर्याप्त मात्रा में रखा जाएगा. साथ ही सभी कार्ड धारक साफी, दुपट्टा, गमछा, मास्क आदी से मुंह ढक कर लॉकडाऊन के नियमों पालन कर राशन लेने आएगें, साथ ही सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें