Breaking News

पुलिस ने गांजा एवं तमंचे के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

कानपुर (महेश प्रताप सिंह). पनकी पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस तथा दूसरे युवक के पास से अवैध गांजा बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। दोनों गिरफ्तारियां पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज अमित कुमार तिवारी द्वारा की गयी हैं।




जानकारी के अनुसार पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज अमित कुमार तिवारी गुरुवार देर रात गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान बदुआपुर गांव के पास स्थित पांडू नदी पुल के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर युवक के कब्जे से एक 303 बोर अवैध तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम पटना बिहार रेलवे स्टेशन के सामने कच्ची बस्ती निवासी रोहित बताया है। युवक वर्तमान में थाना क्षेत्र के बदुआपुर में रहता है।


वहीं दूसरी तरफ इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज अमित कुमार तिवारी ने गुरुवार को ही देर रात गश्त के दौरान साइड नंबर 2 स्थित काशीराम पार्क के पास संदिग्ध दिख रहे युवक को रोककर तलाशी ली तो युवक के कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम बर्रा कच्ची बस्ती गुजैनी निवासी धर्मेंद्र बताया है। पनकी थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।



कोई टिप्पणी नहीं